जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही। लैंसडोन में पिछले कई दिनों से गुलदार की दहशत बनी हुई है। ऐसे में ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया।
बीते कुछ दिनों से लैंसडौन क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी है। देर शाम को गुलदार ने बौंठागांव में पंडित सतेश्वर बौठियाल के पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। शोर मचने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। पंडित सतेश्वर ने बताया कि लैंसडौन नगर में रात आठ से नौ बजे के आसपास एमईएस तिराहे, वेतन लेखा कार्यालय मोड़, कुल्ली मोहल्ला, फॉरेस्ट कॉलोनी, कालेश्वर मंदिर क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा है, जिससे लोगों में भय है। उन्होंने गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की।