जयनत प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर ब्लॉक के मवालस्यूं सहित अन्य गांव में लगातार भालू की दहशत बढ़ती ही जा रही है। भालू के आतंक में जी रहे ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से भालू के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि ग्रामीणों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मवालस्यूं पट्टी के डियूल्ड, घला, इसोटी, मुंडियाप गांवों में लगातार भालूओं का झुंड घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। हालात यह है कि कई बार भालू चारा-पत्ती लेने गई महिलाओं पर जानलेवा हमला करने का प्रयास कर चुका है। वर्तमान में बोर्ड की परीक्षाएं संचालित हैं। ऐसे में परीक्षा के लिए जा रहे छात्र-छात्राएं भी डरे हुए हैं। छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को उनके विद्यालय जाना पड़ रहा है। ग्राम बैंदुल निवासी राकेश ग्वाड़ी व मीना देवी का कहना है कि भालूओं के झुंड गांव के निकट व विद्यालयों के आसपास घूमते हुए नजर आ रहा है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में गश्त लगवाने की मांग की है। दो सप्ताह पूर्व जणदा देवी के निकट ग्रामसभा स्योंली के तोक गांव दड़खंड में भालू ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था। ग्रामसभा सुन्ना के पूर्व ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग ने दडखंड में एक-दो दिन गश्त लगाई गई थी। लेकिन, अब गश्ती दल वापस लौट गया। जबकि भालूओं के झुंड क्षेत्र में लगातार दिखाई दे रहा है। उन्होंने वन विभाग से गश्त करने व कैमरा लगाने की मांग की है।