देवप्रयाग में पैदल मार्ग धंसने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी

Spread the love

नई टिहरी()। देवप्रयाग से जुड़े मुनेठ-बमाणा मार्ग का एक हिस्सा राइंका सजवाण कांडा के पीछे गिरने से जहां इसके भवन को खतरा बन गया है, वहीं मार्ग से सटे 3 सौ मीटर पैदल मार्ग धंसने से आधा दर्जन गांवों का आवागमन भी मुश्किल हो गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी टोडरिया ने डीएम टिहरी को ज्ञापन भेजकर क्षतिग्रस्त सड़क व पैदल मार्ग की तत्काल मरम्मत किये जाने की मांग की है। डीएम को भेजे ज्ञापन में क्षेपंस ने बताया कि, बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद देवप्रयाग से जुड़े गोर्थी कांडा, सजवाणकांडा, बमाणा व बौण्ठ मार्ग का एक हिस्सा भरभराकर राइंका सजवाणकांडा भवन के पीछे जा गिरा। वहीं सड़क के ऊपर स्थित करीब तीन सौ मीटर पैदल मार्ग भी धंस गया। इसके चलते छात्र-छात्राओं का कॉलेज तक आना मुश्किल हो गया है। साथ ही ग्रामीण भी देवप्रयाग तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ज्ञापन के अनुसार उक्त मोटर मार्ग के पहले मोड़ के पुश्ता के प्राथमिक विद्यालय, महरकाण्डा के पैदल मार्ग पर गिरने से छोटे बच्चों यहां पढ़ने नहीं जा पा रहे हैं। वहीं पैदल मार्ग ध्वस्त होने से सडेथ, बदरुगांव, रुणीसारी, धोणोधार आदि गांवों तक आने जाने की मुश्किल बढ़ गयी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी टोडरिया ने डीएम टिहरी से प्राथमिकता के आधार पर उक्त मार्गो के निर्माण के लिए लोनिवि को निर्देशित किये जाने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *