दशकों से रह रहे ग्रामीणों को हटाया नहीं जाएगारू विधायक पांडे

Spread the love

 

रुद्रपुर। विभाग द्वारा पीपलपड़ाव रेंज के अंतर्गत बीते सप्ताह के भीतर सौ लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से वन क्षेत्र के समीप दशकों से रह रहे ग्रामीणों में खलबली मची हुई हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री धामी से वार्ता के बाद विधायक पांडे ने जलाशय भीतर इन गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दशकों से रह रहे ग्रामीणों को हटाया नहीं जाएगा। बीते दिनों वन विभाग ने पीपलपड़ाव रेंज में अतिक्रमण की गई करीब 45 हेक्टेयर भूमि को खाली कराया है। विभाग कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पीपलपड़ाव रेंज के पड़किया, टिब्बी, सेमल चौड़, कटपुलिया, ककराला, नया प्लट गांव के करीब 100 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस थमा दिया। विधायक अरविंद पांडे ने काशीपुर कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि ग्रामीणों करीब 50 साल से यहां रह रहे हैं। अनके पास इसके कागजात भी हैं। बुधवार को विधायक पांडे ने जलाशय भीतर के गांव में ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आश्वासन दिया है कि दशकों से रह रहे लोगों को हटाया नहीं जाएगा। इस मामले में वन विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता भी हुई है। वन भूमि में किए नए निर्माण पर ही कार्रवाई की जाएगी। यहां बीडीसी गुरमेल सिंह, मोहन सिंह, करण, राजू, हरि सिंह, गोविंद, खड़क सिंह, लखविंदर, जसविंदर, मनोज, शोनू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *