ग्रामीणों को साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : तहसील सतपुली के अंतर्गत ग्राम पंचायत थाल्दा के पहर गांव में ग्रामीणों को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया गया। बताया गया कि जागरूकता से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।
पीएलवी विनोद चौहान ने बताया कि किसी अंजान लिंक को क्लिक न करें। कोई भी एप डाउनलोड करते समय विशेष सावधानी बरते। मोबाइल पर किसी भी प्रकार के लिंक, मैसेज, फोन आने पर अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे है। इसलिए जागरूकता जरूरी है। साइबर ठग फोन करके बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे है। उन्होंने कहा कि यदि आपके साथ किसी भी प्रकार से कोई साइबर अपराध हो जाता है तो तुरन्त अपने नजदीकी थाने में जाकर इसकी शिकायत करें या फिर साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।