जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा सोमवार को डायरिया नियंत्रण अभियान व विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर विभिन्न चिकित्सा इकाइयों के साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। बताया कि दस्त से बचने के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को डायरिया की रोकथाम और स्तनपान के फायदे बताए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि डायरिया नियंत्रण अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसके साथ ही विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत की जा चुकी है। बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जिले में आशा और एएनएम द्वारा घर-घर जाकर प्रसूताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करते हुए नवजात शिशुओं को केवल मां का दूध पिलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कहा कि जिले की सभी चिकित्सा ईकाइयों में ओआरएस व जिंक कार्नर स्थापित किए जाएंगे। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में डायरिया पखवाड़ा एवं स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय बाल कार्यक्रम से डॉ. अतुल उनियाल, डॉ. स्वाति तड़ियाल, फार्मासिस्ट प्रदीप रावत, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मनीष रावत आदि मौजूद रहे।