बिजली कटौती को लेकर ईई से मिले ग्रामीण
हल्द्वानी। दमुवाढूंगा वार्ड के लोगों ने अघोषित बिजली कटौती और झूलते बिजली के तारों पर नाराजगी जताते हुए बुधवार को ऊर्जा निगम के ईई ग्रामीण डीडी पांगती से मुलाकात की। हीरानगर स्थित कार्यालय पहुंचे वार्ड 35, 36 और 37 के लोगों ने कहा कि क्षेत्र में अक्सर लो-वोल्टेज की समस्या रहती है। इसके समाधान के लिए वार्ड 37 मल्ला चौफुला और मित्र पुरम में नए ट्रांसफार्मर जरूरी हैं। वीरेंद्र बिष्ट और अल्का आर्य ने वार्ड-36 में तारों के लटकने, बिजली के खंभों की दूर अधिक होने, लो वोल्टेज होने और बिजली के उपकरण फुंकने की समस्या बताई। साथ ही विद्युत बिल केंद्र क्षेत्र में बनाने की भी मांग की। ईई ने ग्रामीणों को उनकी सभी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रदीप शंकर, पंकज अधिकारी, अंशुमन आर्य, सुजल सचिन, मनीष आर्य, अमन कुमार, तरुण कुमार, प्रशांत रावत, रोहित पांडे, छात्र संघ उपसचिव सौरव कुमार, अमन आर्य आदि मौजूद रहे।