चमोली। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गैरसैंण नगर पंचायत के अधीन बन रहे वार्ड एक के ग्वाड़ तल्ला क्षेत्र के सैंण से लेकर पदमा देवी के घर तक बन रहे संपर्क मार्ग निर्माण की गुणवत्ता ताक पर रखी जा रही है। इसके खिलाफ एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नपंअ एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि संपर्क मार्ग निर्माण में मानकों को ताक पर रख कर कार्य जारी रहा तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
बताते चले के वर्तमान में ग्वाड़ तल्ला गांव में सैंण से पदमा देवी के घर तक संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार को एक दर्जन से अधिक महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने नपंअ पुष्कर सिंह रावत एवं ईओ भरत भूषण पंवार से मुलाकात कर उन्हें निर्माण कार्य की गुणवत्ता में न सुधार न लाने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी। नपंअ पुष्कर सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को कार्य की जांच करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मंगल नारायण, ममंदल अध्यक्ष पुष्पा रावत, दलीप सिंह, हरीश बिष्ट, हीरा प्रसाद, पूनम, फ्यूली देवी, काश्मीरा देवी आदि थे।