यूजेवीएनएल के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहा
विकासनगर। लखवाड़ व्यासी बांध परियोजना स्थल जुड्डो में धरने पर बैठे ग्रामीणों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले भूमि सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया। बुधवार से परिवार और बच्चों के साथ परियोजना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने शनिवार सुबह भी नारेबाजी कर अपनी मांगों के निस्तारण की मांग की। ग्रामीणों ने यूजेवीएनएल के अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए रोष भी प्रकट किया। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माणदायी संस्था यूजेवीएनएल और प्रदेश सरकार लंबे समय से उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। जबकि, बांध निर्माण के चलते ग्रामीणों के हित प्रभावित हुए हैं। परियोजना निर्माण के लिए उनकी कृषि भूमि को अधिग्रहित किया गया, लेकिन अभी तक उन्हें जमीन के बदले जमीन आवंटित नहीं की गई है। इतना ही नहीं, परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों का विस्थापन भी नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीण अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं। उन्होंने निगम प्रबंधन पर रोजगार नहीं देने का आरोप भी लगाया। कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने में विश्व विजय सिंह, उदय सिंह, भरत सिंह तोमर, इंदर सिंह तोमर, संदीप तोमर, पूरण वर्मा, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, विक्रम सिंह, तारा देवी, बाला देवी, माधुरी देवी, गुड्डी आदि शामिल रहे।