ग्रामसभा अमकोटी के ग्रामीण पेयजल किल्लत से परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ग्रामसभा अमकोटी के ग्रामीण पेयजल किल्लत से परेशान है। ग्राम प्रधान ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत भी सभी घरों में कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीण प्राकृतिक स्त्रोत से पेयजल लाने को मजबूर हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से गांव के सभी ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन देने की मांग उठाई है। अमकोटी की ग्राम प्रधान गुड्डी देवी ने बताया कि पिछले लंबे समय से उनके गांव में पेयजल किल्लत बनी हुई है। उनके गांव में भीषण गर्मी पड़ती है। गांव में इन दिनों जल जीवन मिशन के हर घर जल योजना के तहत पेयजल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक 34 में से 12 ही घरों में कनेक्शन लगाए गए हैं। जिससे ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। बताया कि कई बार संबंधित विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से उनके गांव में पेयजल किल्लत दूर करने की मांग उठाई है।