आमसौड़ व जमरगड़ी के ग्रामीणों ने उठाई पुनर्वास की मांग
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने दुगड्डा ब्लॉक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान अमसौड़ व जमरगड़ी के ग्रामीणों ने उनके पुनर्वास की मांग उठाई। कहा कि भू-धंसाव व बोल्डर गिरने से ग्रामीणों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। ऐसे में सरकार को उनके पुनर्वास को लेकर गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आमसौड़ सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। सांसद ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में केंद्र व प्रदेश सरकार ग्रामीणों की मदद के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने सांसद को ज्ञापन भी दिया। बताया कि आमसौड़ में वर्षा काल के दौरान गांव के ऊपर स्थित झावाणा की पहाड़ी से गांव में बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे थे। आनन-फानन में पुलिस व प्रशासन ने खतरे की जद में आए भवनों को खाली करवाया। वर्तमान में वर्षा काल थमने के बाद यह परिवार दोबारा अपने घरों में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही है। लेकिन, पहाड़ी से अब भी लगातार बोल्डर गिरने का दौर जारी है। यही नहीं भू-धंसाव के कारण भवनों के धराशायी होने का भी खतरा बना हुआ है। गांव में 25 भवन पूरी तरह खतरे की जद में आ गए हैं। वहीं, जमरगणी के ग्रामीणों ने भी उनके पुनर्वास की मांग उठाई। कहा कि गांव में भू-धंसाव हो रहा है। ऐसे में गांव के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। सरकार को योजना तैयार कर ग्रमीणों के पुनर्वास पर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर इंद्रमोहन जुयाल, जसपाल सिंह, दीपक कुमार, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।