आमसौड़ के ग्रामीणों ने उठाई विस्थापन की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम आमसौड़ के ग्रामीणों ने उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई है। कहा कि वर्षाकाल में गांव के ऊपर स्थित पहाड़ी से लगातार बोल्डर व मलबा गिर रहा है। जिससे ग्रामीणों को जानमाल का खतरा बना हुआ है।
समस्या के संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि गत वर्ष वर्षाकाल से क्षेत्र भूस्खलन की मार झेल रहा है। इसी माह छ: जुलाई को बारिश के दौरान गांव के ऊपर स्थित केलोपानी की पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर मलबे व बोल्डर के रूप में गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया था। मलबे व बोल्डर में दबने से गांव के पानी का स्रोत भी दब गया था। साथ ही समीप ही स्थित एक सीएससी सेंटर में भी मलब भर गया था। बताया कि अब भी पहाड़ी से भारी बोल्डर व मलबा गिरने का दौर जारी है। हल्की वर्षा होने से ग्रामीणों की आंखों से नींद गायब हो जाती है। पहाड़ी के नीचे मकानों के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे के मकानों को भी बोल्डर से खतरा बना हुआ है। बताया कि ग्रामीण पिछले कई सालों से लगातार उनके विस्थापन की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों के हित को देखते हुए जल्द ही उनका विस्थापन किया जाना चाहिए। इस मौके पर अनिल सिंह, कुंदन सिंह, सुनीता देवी, विक्रम सिंह, भागीरथी देवी, सुरेंद्र सिंह आर्य, ममता देवी, सत्यप्रसाद, कैलाश चंद्र आदि मौजूद रहे।