पानी के लिए डेढ़ किलोमीटर की दौड़ लगा रहे बंगानी के ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्राम पंचायत दियुषा के ग्राम बंगानी के ग्रामीण पीने के पानी के लिए डेढ़ किलोमीटर की दौड़ लगा रहे हैं। लगातार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सिस्टम ग्रामीणों की समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के लिए दशकों पूर्व पेयजल योजना बनाई गई थी। लेकिन, वर्तमान में पेयजल लाइन पूरी तरह सड़गल चुकी है। जिसके कारण गांव में पानी नहीं पहुंच पाता। नतीजा ग्रामीणों को पानी के लिए डेढ़ किलोमीटर प्राकृतिक स्रोत के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पानी के अभाव में ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीण राजेश थपलियाल, प्रेम प्रकाश थपलियाल, जगमोहन तड़ियाल, विवेक नंद, कुर्मा नंद, ऋषि बल्लभ, जय प्रकाश थपलियाल ने कहा कि एक ही ग्राम पंचायत के गांव दिउषा और कुशिया में व्यास घाट डांडा नागराजा परियोजना से पानी दिया जा रहा है। लेकिन, बंगानी गांव को इससे वंचित किया गया है। कहा कि गांव के लिए भी इसी परियोजना से पानी की योजना तैयार होनी चाहिए।