चांई एवं थैंग के ग्रामीणों ने काम में बाधा डालने का लगाया आरोप

Spread the love

चमोली : सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहब के लिए गोविन्दघाट से घांगरिया और हेमकुंड तक 19 किमी. के पैदल मार्ग में घोड़ा खच्चर के माध्यम से यात्रियों को लाने ले जाने वाले चांई एवं थैंग के ग्रामीणों ने काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है। सोमवार को एसडीएम जोशीमठ चन्द्र शेखर बशिष्ठ से मुलाकात कर उन्होंने घांगरिया में एक नव गठित खच्चर यूनियन के लोगों और कुछ स्थानीय लोगों पर यह आरोप लगाया है। ज्ञापन देने वाले लोगों ने कहा कि पिछले 10 दिनों से उनके 200 से अधिक घोडे खच्चर घांगरिया में हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है। थैंग निवासी धन सिंह नेगी, अमरनाथ पंवार, गिरीश पंवार ने कहा कि पुलना भ्यूंडार गांव के लोगों ने घांगरिया में एक नई खच्चर यूनियन बनाई है। नवगठित खच्चर यूनियन कह रही है कि चांई व थैंग के लोग उनकी घाटी के नहीं हैं, इसलिए वे लोग घांगरिया से हेमकुंड तक 5 किमी के मार्ग में घोड़े खच्चर से तीर्थ यात्रियों को लाने ले जाने का कार्य नहीं करेंगे। लोगों ने एसडीएम को बताया कि नवगठित खच्चर यूनियन का आदेश है कि चांई व थैंग के लोग मात्र गोविन्दघाट से घांगरिया तक 11 किमी में ही अपने घोडे खच्चरों से यात्रियों को लाने ले जाने का कार्य करेगी। धन सिंह नेगी ने बताया कि गोविन्दघाट से घांगरिया तक 11 किमी का घोडे खच्चर का किराया 1900 रुपये है, जबकि घांगरिया से हेमकुंड तक के 5 किमी पैदल मार्ग में घोडे खच्चर का किराया दो हजार रुपये है। आरोप लगाया कि घांगरिया में कुछ लोग चांई व थैंग के लोगों को घोडे खच्चर का चारा भी बाहर से नहीं खरीदने दे रहे हैं। जोशीमठ बाजार में जो चारा 700 रुपये में मिलता है, वह मजबूरन चांई व थैंग के लोगों को घांगरिया के स्थानीय लोगों से 1210 रुपये में खरीदना पडता है। वहीं एसडीएम जोशीमठ चन्द्र शेखर बशिष्ठ ने लोगों को आश्वस्थ किया कि जल्द घांगरिया के लोगों व चांई थैंग के ग्रामीणों के बीच वे बैठक कर समाधान निकालेंगे। ज्ञापन देने वालों में धन सिंह नेगी, भरत सिंह पंवार, अमरनाथ पंवार, गिरीश पंवार, जोत सिंह, सुमेर चौहान, सतीश चौहान, प्रकाश चौहान, विकेन्द्र सिंह नेगी आदि शामिल। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *