चम्पावत के ग्रामीणों ने किया फुंगर गांव में जिला जेल बनाने का विरोध
चम्पावत। फुंगर और सिमल्टा समेत अन्य गांव के ग्रामीणों ने फुंगर गांव में जिला जेल बनाने का विरोध किया है। उन्होंने जिला जेल के बजाय शिक्षण या अन्य कोई संस्थान बनाने की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। फुंगर गांव में बीते दिन प्रशासन की टीम ने जिला जेल निर्माण के लिए जमीन का मौका मुआयना किया था। फुंगर, सिमल्टा, चौकी, बरदोली, कांडा आदि गांव के ग्रामीणों ने फुंगर गांव में जिला जेल बनाए जाने का विरोध किया है। बीडीसी सदस्य बलवंत सिंह धामी व राकेश पांडेय, प्रधान गिरीश पालीवाल, प्रकाश टम्टा, कमल बोहरा व आनंद गिरी ने कहा जिला प्रशासन की टीम ने बीते दिन फुंगर पट्टी में जिला जेल बनाने के लिए जमीन का मौका मुआयना किया था। उनका कहना है कि प्रशासन बगैर ग्रामीणों को विश्वास में लिए जिला जेल के लिए जमीन का चयन कर रहा है। ग्रामीण जन प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रस्तावित स्थल में जिला जेल बनाए जाने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। पूर्व उमेश पांडेय, सरपंच जगदीश पांडेय, हरीश पांडेय, संजय भट्ट, मनमोहन सिंह बोहरा, पारस सिंह महर, खीम सिंह, मनोज भट्ट, गोपाल सिंह महर, राकेश सिंह बोहरा, त्रिलोक सिंह बोहरा, उमेश सिंह बोहरा आदि ने प्रस्तावित स्थल में जिला जेल के बजाय शिक्षण समेत अन्य संस्थान खोलने की मांग की है। ग्रामीणों ने ऐसा नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।