बागेश्वर। सरकार जनता के द्वार के तहत सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया। दरबार में बिजली, पानी, सड़क, संचार तथा शिक्षा से संबंधित शिकायतें छाई रहीं। आपदा प्रभावित पौंसारी गांव के लोगों ने रोजगार देने की मांग की। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने समस्याओं को त्वरित गति से समाधान के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में जनता दरबार में कुल 15 शिकायतें मिलीं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष को संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया। गांव बहेड़ी के मदन मोहन जोशी ने विकास कार्य से संबंधित आरटीआई जांच की शिकायत दर्ज कराई। ग्राम प्रधान सैमतोली ने सड़क निर्माण से संबंधित प्रार्थना पत्र सौंपा। बीएस कपकोटी ने जल संस्थान की पाइपलाइन अपने खेत से हटाने की मांग रखी। हेमचंद ने भू-अधिग्रहण एवं विस्थापन की मांग प्रस्तुत की। अनिल कुमार ग्राम छौना द्वारा आवासीय भवन ध्वस्त हो जाने के कारण मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि चाहने हेतु आवेदन रखा। पूरन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर लगी रोक के संबंध में शिकायत की। देवेश सिंह खेतवाल ने सड़क के ऊपर लटकी दरारयुक्त चट्टान को हटाने का अनुरोध किया। बंसी देवी ने जलापूर्ति की समस्या रखी, वहीं आपदाग्रस्त पौंसरी ग्रामवासियों ने रोजगार की मांग की। अन्य भूमि, पेयजल, एवं बिजली संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। आबकारी,ऊर्जा निगम के अधिकरियों को नोटिस जारी डीएम आकांक्षा कोंडे पहली बार जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनने पहुंची, लेकिन जिन विभागों की समस्या सबसे अधिक थी वहीं कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने आबकारी विभाग एवं यूपीसीएल के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीडीओ को दिए हैं।