डोबाभागू के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
चम्पावत(आरएनएस)। बाराकोट ब्लक के डोबाभागू के ग्रामीण जंगली जानवरों के आतंक से परेशान है। उन्होंने जंगली जानवरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शीघ्र समस्या का समाधान नहीं होने पर कलक्ट्रेट में धरना देने की चेतावनी दी। बीडीसी सदस्य सपना जोशी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डोबाभागू में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हो गए हैं। उन्होंने बताया कि धान, मडुवा, झिंगुरा, सोयाबीन, गहत, उड़द की फसल खेत में तैयार है। लेकिन जंगली जानवर मेहनत से उगाई उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कहा कि इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। लेकिन रोकथाम के लिए वन विभाग का सहयोग नहीं मिल रहा है। प्रधान हेमा तिवारी ने कहा कि विभाग का यही रवैया रहने पर ग्रामीण डीएम कार्यालय में धरना देने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में हरीश राम, सुरेश राम, मोहन जोशी, कमला, जगदीश तिवारी, दीपक तिवारी, हीराबल्लभ तिवारी, बलदेव तिवारी, शांति देवी शामिल रहीं।