डीडीहाट में दूनाकोट के ग्रामीणों ने निकाला जुलूस
पिथौरागढ़। दूनाकोट के लोगों ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जुलूस निकाला। उन्होंने अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं है। अस्पताल में न चिकित्सक हैं नहीं ही अन्य सुविधाएं, बावजूद इसके सुनने वाला कोई नहीं है। सोमवार को नगर के चिल्ड्रन पार्क में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना जारी रहा। ग्राम प्रधान सुमन देवी के नेतृत्व में आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे दूनाकोट के ग्रामीणों ने बाजार में जुलूस निकालते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस सुभाष चौक, जीआईसी होते हुए धरना स्थल पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक पखवाडे से अधिक समय से क्षेत्र के लोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर न तो सरकार कोई सुध ले रही है और न ही प्रशासन। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा तो आंदोलन में डटे रहेंगे।
ये रहे शामिलरू रवी बोरा, राजू बोरा, राजू चौहान, दान सिंह, लक्ष्मण चौहान, प्रियंका मेहरा, बीना चुफाल, रश्मि चौहान, यशोदा देवी आदि लोग मौजूद रहे।