डुंगरी गांव के ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पैडलस्यूं पटटी के डुंगरी गांव के ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत साल 2022 में कनेक्शन दिए गए लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से निजात नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही शासन व प्रशासन को इस संबंध में उचित कदम उठाने की मांग की है।
बुधवार को डुंगरी गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि साल 2022 में उनके गांव में 600 से अधिक की जनसंख्या है। गांव में 16 हजार लीटर के दो टैंक बनाए गए है। जोकि गांव में पेयजल आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त नहीं है। कहा कि साल 2022 में गांव में हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत ग्रामीणों को पानी के कनेक्शन दिए गए लेकिन अधिकतर कनेक्शनों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है। कहा कि कई बार संबंधित विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पुराने कनेक्शनों में भी पेयजल की आपूर्ति फरवरी से सितंबर महीने तक ठप हो जाती है। मई से जून महीने में कई प्रवासी ग्रामीण गांव पहुंचते है जिससे पेयजल किल्लत और भी विकट रूप ले लेती है। कहा कि जिस समय पेयजल की अधिक आवश्यकता होती है उसी समय ग्रामीणों को सबसे अधिक पेयजल किल्लत से दो चार होना पड़ता है। कहा कि पुराने कनेक्शनों में पेयजल आपूर्ति केवल अक्टूबर से जनवरी महीने तक होती है लेकिन बिल का भुगतान परे वर्ष का किया जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ ही सीएम, जल संसाधन मंत्री, मुख्य सचिव, डीएम, मुख्य अभियंता, जल संस्थान के जेई को ज्ञापन भेजकर जल्द ही समस्या का हल निकालने की मांग की है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमित कुमार, शैलेश गुसांई, दिगंबर सिंह, कमलकिशोर, राजेंद्र सिंह रावत, सज्जन सिंह, दिनेश नेगी, सुरेश नेगी, कुरा देवी, रविंद्र सिंह, पूरण सिंह नेगी, बलदेव सिंह नेगी, मदन सिंह, सहदेव सिंह, मनवर सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, रविंद्र सिंह आदि शामिल थे।