पानी के लिए सड़क पर उतरे गागर के ग्रामीण, जुलूस निकाला
चम्पावत। पाटी ब्लक के गागर गांव के ग्रामीण पानी के लिए सड़क पर उतरे। उन्होंने चार गांवों की पेयजल लाइन से अन्य गांवों को पानी देने पर जुलूस निकाला। ग्रामीणों ने जल संस्थान और पेयजल निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को पाटी ब्लक के दूरस्थ क्षेत्र गागर के ग्रामीणों ने गर्गाषि मार्ग से जुलूस निकाला। सैंकड़ों ग्रामीण गंगनाथ मंदिर से अस्पताल गेट पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गागर, किमाड़, रीठाखाल और बोराचापड़ के लिए केदारनाथ गधेरे से पेयजल लाइन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पहले से पेयजल की समस्या बनी हुई है। अब जल संस्थान और पेयजल निगम मिलीभगत कर एक अन्य गांव गंवाई के लिए भी इसी लाइन से पेयजल आपूर्ति करने की तैयारी कर रहे हैं। कहा कि दूसरे गांव को पानी आपूर्ति करने से इन गांवों की समस्या और बढ़ जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि गागर में सबसे अधिक कनेक्शन होने के बाद अलग लाइन नहीं बनाई गई है। उन्होंने गागर गांव के लिए अलग लाइन बनाने की मांग की। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रदर्शन करने में ये लोग रहे शामिल
प्रदर्शन करने वालों में गागर की प्रधान तुलसी देवी, पूर्व प्रधान प्रेम राम, गिरीश भट्ट, परमानंद उपाध्याय, लीलाधर भट्ट, दीवान राम, प्रकाश भट्ट, नरोत्तम भट्ट, केशव दत्त, लछम दत्त, जगदीश राम, पिताम्बर जोशी, हीरा बल्लभ, नवीन भट्ट, बसंती, हेमा, दीपा, भागीरथी, दुर्गा, नीलावती, रेवती, माधवी, तुलसी देवी, जीवन कुमार, दीपक, पंकज, जीवन भट्ट, योगेश समेत सैंकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।