पेयजल के लिए भटक रहे बीरोंखाल के घोड़ियाना के ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल के घोड़ियाना गांव में तीन दिनों से पानी नहीं आने से ग्रामीण पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि जल संस्थान पौड़ी के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
घोड़ियाना निवासी गणेश सिंह, दलीप सिंह, दर्शन सिंह रावत ने बताया कि डुमैला मल्ला-बीरोंखाल पंपिंग पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन तीन दिनों से पानी नहीं आने से ग्रामीण दो किलोमीटर दूर काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर लगे हैंड पंप से पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का प्राकृतिक स्रोत बारिश नहीं होने से सूख गया हैं जिससे ग्रामीणों के सामने पानी की किल्लत हो गई हैं। ग्रामीणों ने जल संस्थान से शीघ्र पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। उधर, जल संस्थान पौड़ी के अवर सहायक अभियंता सौरभ पांडे ने बताया कि पंप चलाने वाले ट्रांसफार्मर का लगातार प्यूज उड़ रहा है। ऊर्जा निगम स्यूंसी को जानकारी दे दी हैं। शीघ्र ही घोड़ियाना में पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।