जसपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीण करेगें चुनाव का बहिष्कार
उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्र स्थित गमरी पट्टी के ग्राम पंचायत जसपुर के ग्रामीणों ने सड़क का डामरीकरण व सड़क कटिंग में गई भूमि का प्रतिकर न दिए जाने पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने बैठक कर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
मंगलवार को ग्राम प्रधान जसपुर जगमोहन सिंह ने डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट को एक ज्ञापन प्रेषित किया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2015-16 में जसपुर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया गया। लेकिन इसके बाद विभाग की ओर से न तो अभी तक सड़क का डामरीकरण किया और न ही ग्रामीणों को सड़क निमाण में ली गई भूमि का प्रतिकर दिया गया। कहा कि कई बार संबंधित विभाग को लिखित एवं मौखिक रूप से सूचित किया गया। लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली। (एजेंसी)