जोला के ग्रामीणों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
चमोली। थराली के ग्राम पंचायत जोला के ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी थराली रविंद्र जुवाठा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों ने लंबे समय से वन भूमि में निवासरत 50 से अधिक परिवारों का कब्जा न हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 1936 में ग्राम पंचायत जोला में देवीय आपदा के कारण भारी भूस्खलन के चलते खेत- खलिहान तथा मकान ध्वस्त हो गए थे, जिस कारण ग्रामीणों ने वन पंचायत की भूमि पर निर्माण किया था। वर्तमान में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को नोटिस के माध्यम से घर खाली करने का आदेश दिया है, जिस कारण ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई पीढियों से इस भूमि पर रहते आ रहे हैं अगर विभाग द्वारा उन्हें जबरन घर से बेघर किया जाता है तो वे न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होंगे । ज्ञापन में बलवंत सिंह, कैलाश सिंह, भूपाल सिंह, बक्तावर सिंह, मेहरबान सिंह, गोपाल सिंह, कुंवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, भोपाल सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।