पिथौरागढ़। लीमाटौड़ के ग्रामीणों ने डामरीकरण न होने पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क कटिंग के करीब 25 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक उक्त सड़क में डामर नहीं हुआ है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने डामरीकरण न होने पर आगामी आम चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में लीमाटौड़ के ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा राज्य गठन से पूर्व सरकार ने सांगड़ी-लीमाटौड़ पांच किमी सड़क का निर्माण किया। लेकिन अब तक सड़क में डामरीकरण नहीं हो सका है। पूर्व में उन्होंने सांसद के समक्ष भी यह मामला उठाया। तब उन्होंने लोनिवि अस्कोट को आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए। लेकिन छह माह से अधिक समय बीत गया है सड़क में न तो सोलिंग हुई और न ही डामरीकरण। इससे ग्रामीण स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। बाद में ग्रामीणों ने डीएम को भी ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि अगर सड़क में डामरीकरण नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।