एनएच के चौड़ीकरण पर मल्ली गांव के ग्रामीणों ने जताई चिंता

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण किए जाने को लेकर पौड़ी-श्रीनगर रोड में स्थित मल्ली गांव के ग्रामीणों ने चिंता जताई है। कहा कि उनके घर व आंगन भी एनएच के चौड़ीकरण व विस्तारीकरण की चपेट में आ रहे हैं। पौड़ी ब्लॉक प्रशासक ने अधिग्रहित की जा रही भूमि के बदले गांव के पंचायत घर के आसपास जमीन उपलब्ध कराए जाने व उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग उठाई है।
गुरुवार को पौड़ी ब्लाक प्रशासक प्रमुख दीपक खुकसाल के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में डीएम से मुलाकात करने आए मल्ली गांव के ग्रामीणों ने कहा कि गांव के 15 से 20 घर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व विस्तारीकरण की चपेट में आ रहे हैं। बताया कि बीते 18 फरवरी को राजस्व उप निरीक्षक ने इसको लेकर सभी ग्रामवासियों के साथ बैठक की, लेकिन स्पष्ट नहीं किया कि चौड़ीकरण में कितनी भूमि की अधिग्रहित की जा रही है और इसके लिए उन्हें कितना मुआवजा दिया जाएगा। कहा कि गांव में अधिकांश लोग मजदूरी व खेती बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे में यदि उनका घर व आंगन चौड़ीकरण की जद में आ गया तो परिवार कहां ले जाएंगे। इस मौके पर अनीता देवी, पूनम देवी, चंद्रकला देवी, इमला देवी, कलावती देवी, बीरा देवी, राजेंद्र लाल, रेखा देवी, सिद्धी लाल, सुरेंद्र लाल, राजकुमार, बीरेंद्र लाल, मालती देवी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *