मौराड़ी के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
चम्पावत। मौराड़ी के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया है। विरोध में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने बैठक के बाद ये निर्णय लिया है। इस संबंध में उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेजा है। प्रधान हरीश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग लंबे समय से तमाम विभागों और जनप्रतिनिधियों के सामने गांव की समस्या रखते आ रहे हैं। लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। कहा कि गांव में आज भी कई सुविधाओं का अकाल बना हुआ है। कहा कि 16 अगस्त तक विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के ग्राम पंचायत में आकर उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं करने की स्थिति में वे आगामी विस चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बैठक में दुर्गादत्त भट्ट, गोविंद बल्लभ जोशी, सुरेश भट्ट ईश्वरी दत्त जोशी, दुर्गा दत्त जोशी, भावना जोशी, मीना भट्ट, सुनीता जोशी, नारायण भट्ट, रोहित जोशी, रेखा, अमन, महेंद्र, भावना और नवीन जोशी आदि रहे।