नायकगोठ के ग्रामीणों ने सड़क के लिए प्रदर्शन किया
चम्पावत। नायकगोठ, पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रहने वाले ग्रामीणों ने गोचर, पनघट और सड़क दिए जाने की मांग की है। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को नायकगोठ प्रधानप्रतिनिधि विशाल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि नायकगोठ में पूर्व काल से ग्रामीणों के उपभोग के लिए मैदान बनाया गया था। जिसमें समस्त ग्रामीण अपने गोचर, पनघट और आने-जाने के लिए रास्ते का प्रयोग करते थे। जिसके कुछ ही वर्षों बाद ही शासन ने पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज और फिर एआरटीओ कार्यालय व अन्य विभागों को स्थापित कर दिया। जिससे ग्रामीणों का मार्ग अवरुद्ध होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पॉलिटेक्निक के लिए बन रहे दूसरे भवन को पास में ही राजस्व की भूमि पर बनाए जाने की बात कही है। साथ ही सदियों से चले आ रहे ग्राम वासियों के मौलिक अधिकार गोचर, पनघट और सड़क देने की मांग की है। यहां नाथ पांडेय, विनय कुमार, बहादुर महर, रवींद्र सिंह, ममता बिष्ट, प्रतिभा देवी, सुमन देवी, मालती देवी, रिंकू महर, महेश सिंह, रेवाधर उपाध्याय, माधव दत्त तिवारी, हरीश चंद्र पांडेय, संजय पाठक, दीपक सिंह आदि रहे।