संचार सेवा की बहाली को पांगला के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। पांगला के ग्रामीणों ने संचार सेवा ठीक करने की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा संचार क्रांति के इस युग में वे संचार सेवाओं की बदहाली से जूझ रहे हैं। कहा संचार सेवा दुरुस्त होने तक वे पीटे नहीं हटेंगे। बुधवार को पांगला के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा देश में संचार क्रांति के दावे हो रहे हैं। लेकिन उनके लिए यह दावे फेल साबित हैं। उनके क्षेत्र में संचार सेवा बदहाल है। ऐसे में वे अपने को पिछड़ा महसूस कर रहे हैं। मोबाइल टवर न होने से उनके लिए अपनों से बात करना भी मुश्किल है। इसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में टवर लगाने की मांग पर एसडीएम के माध्यम से केंद्रीय संचार मंत्री को ज्ञापन भेजा। चेतावनी देते हुए कहा संचार सेवा दुरुस्त होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर जनक बिष्ट, वीर सिंह, कल्याण सिंह, प्रकाश सिंह, शंकर सिंह, संग्राम सिंह, नीरज सिंह, सुरेंद्र सिंह, लोकेश सिंह, देवकी बिष्ट सहित कई लोग शामिल रहे।