सीमांत गुरेली के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
चम्पावत। सीमांत मडलक क्षेत्र के गुरेली के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने गुरेली गांव के काकड़ी तोक में बनाए खेल मैदान में अनियमितता का आरोप लगाया। बाद में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भेज मामले की जांच की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में नर सिंह धौनी, जगदीश धौनी, हयात सिंह धौनी, योगेश पांडेय, मनीष सिंह, गिरीश सिंह, नीरज सिंह, दयाल सिंह, हीरा सिंह, ष्ण कुमार, दिनेश सिंह, दीपक सिंह, देव सिंह, संतोक सिंह, गणेश सिंह सामंत, रमेश सिंह, राहुल पांडेय, तेज सिंह, चन्द्र सिंह रावत, तेज सिंह सामंत, नीरज पंत आदि शामिल रहे।