12वें दिन भी क्रमिक अनशन पर बैठे तड़ागताल के ग्रामीण
अल्मोड़ा। तड़ागताल विकास संघर्ष समिति के बैनर तले मोबाइल नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी है। मंगलवार को समिति के उत्तम सिंह, श्रीधर सिंह, प्रकाश सिंह क्रमिक अनशन में बैठे। क्रमिक अनशन में बैठने से पूर्व आंदोलनकारियों ने शासन- प्रशासन की उपेक्षा के खिलाफ आंदोलन स्थल पर नारेबाजी कर आक्रोश जताया। क्रमिक अनशनकारियों के समर्थन में प्रधान धन सिंह, नरेंद्र गिरी, उमराव सिंह नेगी, रतन सिंह, गोपाल सिंह मेहरा, जसवंत सिंह, ललित मेहरा, रणजीत सिंह धरने में बैठे।