थालगांव के ग्रामीणों ने परीक्षा केंद्र को प्रदर्शन किया
पिथौरागढ़। देवलथल के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा इंटर कॉलेज को वापस बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। गुरुवार को थालगांव के लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड के मानक पूरे करने के बाद भी विद्यालय से परीक्षा केंद्र हटा देना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। देवलथल थालगांव में निवर्तमान प्रधान प्रदीप बसेड़ा के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि आगामी कुछ माह में बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएंगी, लेकिन परीक्षा की तैयारी करना छोड़ छात्र-छात्राएं यह सोचकर परेशान हैं कि वह घर से दूर दूसरे केंद्र तक परीक्षा देने कैसे पहुंचेंगे। जबकि परीक्षा के दौरान कभी-कभी बर्फबारी भी देखने को मिलती है। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश ने कहा कि जब तक विद्यालय को वापस फिर से परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाता, आंदोलन जारी रखेगा। प्रदर्शन करने वालों में नीमा देवी, देवकी देवी, तुलसी देवी, गुड्डी बसेड़ा, मोहनी देवी, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।