उफल्डा के ग्रामीणों ने दी सड़क जाम की चेतावनी
श्रीनगर गढ़वाल : आम आदमी पार्टी और उफल्डा के ग्रामीणों ने समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर मंगलवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त श्रीनगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए उफल्डा के ग्रामीण मंगल सिंह रावत, अनीता देवी, सुरेंद्र खत्री ने कहा कि पिछले दो सालों से उफल्डा-कीर्तिनगर सड़क का सुधारीकरण नहीं हुआ है। बताया कि वार्ड में पेयजल, पैदल रास्तों, सफाई, बिजली की खुली हाई टेंशन तारों की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में पिछले दो सालों से कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया भी जा चुका है, लेकिन कोई सुधार नहीं हो पाया है। आप के प्रदेश संगठन मंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि उफल्डा गांव ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र और पौड़ी जिले का नाम रोशन किया है। नगर निगम में शामिल होने के बावजूद उफल्डा क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की जा रही है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वार्ता में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र कार्रवाई शुरू ना हुई तो ग्रामीण आगामी रविवार को उफल्डा-कीर्तिनगर मार्ग को जाम करने पर मजबूर होंगे। मौके पर हर्ष लाल, विजय कुमार, आदित्य नेगी, गीता देवी, सुमन देवी, प्रवीन रतूड़ी, नीतीश, अनिल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)