जवाड़ी बाईपास को नगर पालिका में शामिल होने का ग्रामीणों ने किया विरोध
रुद्रप्रयाग। जवाड़ी बाईपास क्षेत्र को नगर पालिका में सम्मिलित करने का जवाड़ी एवं दरमोला के ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। ग्रामीणों ने बैठक कर शीघ्र इस फैसले को वापस लेने की मांग की। इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया है। बैठक के बाद ग्रामीणों ने जवाड़ी बाईपास पर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। जवाड़ी बाईपास में ग्राम सभा जवाड़ी की प्रधान पार्वती नौटियाल एवं दरमोला के प्रधान संतु लाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर कई प्रस्ताव पारित कर किए गए। साथ ही ग्रामीणों ने जुलूस प्रदर्शन कर नगर पालिका में शामिल करने के फैसले का विरोध किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष किशोरी नंदन डोभाल ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन और नगर पालिका शीघ्र इस निर्णय को वापस नहीं लेती तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे। कहा कि न्याय पंचायत जवाड़ी व काला पहाड़ को नगरपालिका में सम्मिलित किए जाने का समस्त ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से भी वार्ता की जा चुकी है।