ग्रामीणों ने किया कलस्टर विद्यालय योजना का विरोध

Spread the love

चमोली : चमोली जिले में ग्राम सभा उमट्टा, कालेश्वर और बरसाली के ग्रामवासियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र देकर कलस्टर विद्यालय योजना का विरोध किया है। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमट्टा को सम्मिलित नहीं करने की मांग की है। ज्ञापन में अरविंद चौहान, बलवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, संजू देवी, गिरीश चंद्र, अनिल कुमार, भुवन डिमरी, बद्री प्रसाद, रेखा डिमरी, गौरी देवी, सरिता देवी, चंद्रकला देवी, अनसुया प्रसाद, पिंकी देवी, अनीता देवी, बबिता देवी, निकिता डिमरी, अंकित डिमरी आदि ने कहा कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमट्टा को क्लस्टर विद्यालय योजना के तहत जीआईसी कर्णप्रयाग में सम्मिलित करने का निर्णय गलत है। गांव की जटिल स्थिति को देखते हुए समस्त ग्रामवासी अपने बच्चों को जीआईसी कर्णप्रयाग भेजने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए जीआईसी कर्णप्रयाग में शिफ्ट न करें। चेताया कि यदि विभाग द्वारा विद्यालय को क्लस्टर में सम्मिलित किया जाता है तो कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को कलक्टर विद्यालय में नहीं भेजेंगे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *