ग्रामीणों ने किया खड़िया खनन का विरोध

Spread the love

बागेश्वर। तहसील के भाटनीकोट व भुल्यूडा के ग्रामीणों ने गांव में खड़िया खनन लीज स्वीकृत होने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में खनन से भूस्खलन का खतरा है। साथ ही आरोप लगाया कि खान मालिक द्वारा ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर करके लीज स्वीकृत की है। बुधवार को भाटनीकोट व भुल्यूडा गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खनन का लंबे समय से विरोध करते रहे हैं। इस संबंध में पूर्व में स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि डीके मिनरल्स कंपनी के प्रबंधकों ने ग्रामीणों के फजी हस्ताक्षर करके गांव की भूमि में लीज स्वीकृत की है। कहा कि गांव में यदि खनन किया जाएगा तो संपूर्ण गांव में भूस्खलन का खतरा बन जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में खनन की अनुमति किसी कीमत पर न दी जाय यदि जबरन खनन की अनुमति दी गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होगे। इस दौरान त्रिलोक सिंह, महेंद्र सिंह, डुंगर सिंह, बलवंत सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमर सिंह, संतोष सिंह, नंदन सिंह, हेमा देवी, कुंदन सिंह, सुंदर सिंह, संतोष सिंह, भूपेंद्र सिंह आनंद सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *