अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
पिथौरागढ़। राड़ीखूटी के ग्रामीण सरयू नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खनन माफियाओं ने अपने फायदे के लिए नदी का प्रवाह रोक कर बीचोंबीच सड़क का निर्माण किया है। जिससे कई जलीय जीव-जंतुओं के अस्तित्व में भी संकट खड़ा हो गया है।
सोमवार को राड़ीखूटी के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अपना आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा सरयू नदी में भू माफिया नियमों को ताक पर रखकर खनन कर रहे हैं। कहा प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी अंजान बना हुआ है। लगातार हो रहे खनन से नदी का जलस्तर भी कम हो गया है। ग्रामीणों ने कहा धार्मिक तौर पर भी सरयू नदी विशेष महत्व रखती है। बड़ी संख्या में श्रद्घालु यहां स्नान को पहुंचते हैं। ऐसे में अगर नदी का प्रवाह दूसरी तरफ किया गया तो इससे श्रद्घालुओं को भी दिक्कत होगी।