सेरी में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के विरोध में उतरे ग्रामीण
अल्मोड़ा। भनोली तहसील के अंतर्गल ग्राम पंचायत झालडुगरा के सेरी में विवादित सौर ऊर्जा प्लांट को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने देहरादून की कंपनी पर उपजाऊ षि भूमि में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल्द प्लांट की अनुमति निरस्त करने की मांग उठाई।
ग्राम देवता भूमिया संघर्ष समिति झालडुंगरा के अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि कंपनी के लोग ग्रामीणों को गुमराह कर उनकी जमीन लीज पर लेने को तमाम प्रलोभन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेरी में जिस तरीके से कंपनी की ओर से सौर ऊर्जा प्लांट का सामान डाला जा रहा है, और ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। उससे शांति भंग का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार न तो सौर ऊर्जा प्लांट को भूमि देंगे और न ही कंपनी को अपनी भूमि से रास्ता देंगे। चेतावनी दी कि जबरन ग्रामीणों पर दबाव बनाया गया तो समस्त ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में मोहन नाथ गोस्वामी, हरीश बगड़वाल, दीवान बगड़वाल, पुष्पा नेगी, दीपा बिष्ट, पान सिंह गैड़ा, भागुली देवी, पार्वती देवी, कलावती देवी, लीला देवी, कुंवर सिंह, जीवन सिंह रावत, धन सिंह गैड़ा, सरूली देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।