सड़क मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: अमौठा-बग्याली-एकेश्वर मोटर मार्ग में डोबल के समीप बने स्टोन क्रशर से सड़क के खराब होने पर स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन भेजा गयाप्रदर्शन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजकमल नेगी ने कहा प्रशासन को बार-बार सड़क के खस्ताहाल की जानकारी दी गई लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्राम प्रधान नाव कमलेश पासबोला ने कहा की सड़क पर भारी वाहनों के चलते अनेक गड्ढे हो गए। सामाजिक कार्यकर्ता स्वरूप धस्माना ने कहा की क्षमता से भारी वाहनों के कारण सड़क पर बने स्क्रबर टूट गए हैं। जिस कारण सड़क पर किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी है। वहीं जिला पंचायत सदस्य चैथार आरती नेगी ने कहा की स्टोन क्रशर के कारण अमोठ डोबल कठुली बग्याली आदि गांवों के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शीघ्र ही समस्या का समाधान न होने पर आगे आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गईं है। प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्र पंचायत डोबल दीपा देवी, ग्राम प्रधान डोबल ऋषि सिंह, ग्राम प्रधान नाव कमलेश पासबोला, ग्राम प्रधान बाग्यली प्रभा देवी कमल किशोर, महिपाल सिंह, दीपक रावत, अनिल नेगी, नरेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।
—————-