श्रीनगर गढ़वाल : डुंगरीपंत-खेड़ाखाल मोटर मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य के दौरान निकाले जा रहे मलबे को जमसाली गांव के पेयजल स्रोत के ऊपर डंप किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) श्रीनगर खंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामवासी देवेंद्र उनियाल ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि मलबा जिस स्थान पर डंप किया जा रहा है, उसके ठीक नीचे गांव का प्राकृतिक पेयजल स्रोत स्थित है, जिससे सैकड़ों ग्रामीणों की जलापूर्ति होती है। बताया कि ट्रकों द्वारा लगातार उसी स्थान पर मलबा डाला जा रहा है, जिससे पेयजल स्रोत के दूषित होने और क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा, मलबा डालने से ग्रामीणों के चारा-पत्ती लाने का पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी इसी तरह की लापरवाही की गई थी, जिसकी वजह से उन्हें कई बार पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों की मांग है कि विभाग मलबे को चयनित डंपिंग जोन में डंप कराए, न कि गांव के जल स्रोत के समीप। उन्होंने विभाग से इस गंभीर मामले में तत्काल ठोस और सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा संकट उत्पन्न न हो सके। (एजेंसी)