आपदाग्रस्त एलधारा एनएच में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
पिथौरागढ़। नगरपालिका धारचूला के ग्वालगांव वार्ड के अंतर्गत आपदाग्रस्त एलधारा तड़कोट व मल्ली बाजार क्षेत्र में निर्माण कार्य नही होने से आक्रोशित स्थानीय लोगो ने आपदा संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेत्र सिंह कुंवर के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के आपदाग्रस्त एलधारा में एक घण्टे से अधिक समय तक चक्का जाम कर नाराजगी जताई। निर्माण कार्य शुरू नही होने को लेकर शासन प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना पर एसडीएम दिवेश शासनी मौके पर पहुचे उन्होंने आंदोलनकारियों को प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा आपदा ग्रस्त क्षेत्र में निर्माण के लिए 11 जनवरी को टेंडर लगने की जानकारी दी। जिसके बाद आंदोलनकारियों ने 11 जनवरी को टेंडर नहीं लगने पर फिर से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।