डीएम के समक्ष रखीं ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं-
नई टिहरी। बूढ़ाकेदार के राप्रावि थाती में आयोजित शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। डीएम ने शिविर में दर्ज शिकायतों का अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने मानसून सत्र के मद्देनजर अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित शिविर क्षेत्र के ग्रामीणों ने 42 शिकायतें दर्ज करवाई गई। ग्रामीणों ने बूढ़ाकेदार मार्ग को पक्का करने, ग्राम पंचायत रगस्या थाती में नदी के किनारे क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की मरम्मत करने, बूढाकेदार में क्षतिग्रस्त पैदल पुलिया की मरम्मत, राप्रावि जाखाणा कोट में चार दिवारी निर्माण तथा शौचालय एवं किचन का निर्माण करने की मांग की। ग्रामीणों ने अटल आवास योजना, वृद्घावस्था पेंशन, निराश्रित, विधवा पेंशन, खाद्य योजनान्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्ड जारी करने, जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा सहित कई अन्य शिकायतें भी डीएम से की। बीडीओ सतीश बडोनी ने कहा कि बूढ़ाकेदार मार्ग को पक्का करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताया गया था, लेकिन अधिकारियों की व्यस्तता के कारण निर्माण शुरू नहीं हो पाया। जल्द मार्ग को पक्का करने की बात कही। डीएम ने ग्राम पंचायत रगस्या थाती में नदी के किनारे क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर उन्हें उपलब्ध करने को कहा। शिविर में मौजूद लोगों ने पीएचसी बेलेश्वर में मरीजों को बेहत्तर उपचार न मिलने की की शिकायत की। जिस पर डीएम ने एसडीएम घनसाली और पीएसचसी पिल्खी के एमओआइसी को बेलेश्वर अस्पताल का संयुक्त निरीक्षण करने को कहा। डीएम ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को कोविड़-19 से पीड़ित परिवारों की पहचान कर निराश्रित बच्चों की सूचना उन्हें शीघ्र उपलब्ध करने को कहा। बूढ़ाकेदार मंदिर समिति सदस्यों ने मंदिर परिसर के पास जीर्णशीर्ण हो चुकी बाबा काली कमली धर्मशाला का संरक्षण मंदिर समिति को देने की मांग की। डीएम ने राजस्व उप निरीक्षक को शीघ्र धर्मशाला की पत्रावाली तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। शिविर में क्षेत्र के ग्रामीण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।