ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं समस्याएं

Spread the love

नई टिहरी। देवप्रयाग तहसील के अंतर्गत दनसाड़ा गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसीलदार मानवेंद्र वर्तवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान किया। मंगलवार को पहली बार सरकारी अमला लोगों की शिकायत सुनने दनसाड़ा गांव पहुंचा। ग्राम प्रधान राजपाल सिंह ने 40 वर्ष पूर्व निर्मित पंचायत भवन के क्षतिग्रस्त होने पर बैठकें खुले में करने की मजबूरी बतायी। साथ ही राजमार्ग से दनसाडा गांव तक स्वीत मोटर मार्ग का पूरा निर्माण न होने से बुजुर्गों, बीमार लोगों की मुश्किल बढ़ने की शिकायत रखी। सुरेश पंत ने बमाणा-दनसाड़ा मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से का डामरीकरण नहीं होने से दुर्घटना की सम्भावना बनी रहने की बात रखी। ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक स्कूल से पानी धारा तक रेलिंग और रास्ता निर्माण का काम जल्दी पूरा करने की माग की। विद्युत, पेयजल आदि की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक मदन लाल, पशु चिकित्सक ड़ आंचल पंवार, ग्राम प्रधान भुईट उमेर सिंह, एसआई शाहीदा परवीन, एई लोनिवि ललित मोहन गैड़ी, एसडीओ प्रियंका नेगी, एई जल निगम आजाद सिंह, वन बीट अधिकारी राकेश सिंह, ग्रावि अधिकारी अजयवीर सिंह, ग्रापंवि अधिकारी वीरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *