ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं समस्याएं
चम्पावत। छीनीगोठ में शुक्रवार देर शाम सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम हुआ। घ्जिसमें ग्रामीणों ने गांव की तमाम समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।घ्
ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने बताया कि ग्रामीणों ने अपनी जमीन का मालिकाना हक देने, गांव के अंदर सरकारी ट्यूबवेल की समस्या से निजात दिलाए जाने, हाथी से गांव में फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सोलर देंसिंग लगाए जाने, शिक्षा, जलभराव, शौचालय, गौशाला, अस्पताल, बिजली सहित तमाम समस्याओं से ग्राम विकास अधिकारियों को अवगत कराया। जिनका अधिकारियों ने शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया। यहां ग्राम विकास अधिकारी रीता बिष्ट, रश्मि जोशी, कविंद्र सिंह रावत, राजेंद्र जोशी, लीला मिश्रा, भावना गहतोड़ी, गीता देवी, सीता देवी, नवीन भट्ट, मदन राम, महेश जोशी, गोविंद ज्याल, करन अधिकारी आदि रहे।