नई टिहरी : ग्राम तल्ला-उप्पू के विस्थापन को लेकर ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर कार्यवाही में गति लाने की मांग की। कार्यवाही की शिथिल गति से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता खेम सिंह चौहान के नेतृत्व में तल्ला-उप्पू के ग्रामीण डीएम दीक्षित ने मिले। डीएम को पत्र सौंपते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम तल्ला उप्पू बांध से पूरी तरह से प्रभावित होने बाद भी आंशिक में रखा गया है। जबकि ग्रामीणों की संपूर्ण भूमि व भवन टिहरी झील में समा चुके हैं। जिससे ग्रामीणों के सामने आजीविका की भी समस्या बनी हुई है। इसलिए ग्रामीणों की विभिन्न तरह की परेशानियों का देखते पुर्नवास निदेशालय भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अनुरूप हुए निर्णय के तहत ग्रामीणों के पक्ष में कार्यवाही करे। ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। डीएम से मिलने वालों में प्रधान सुशीला चौहान, डीएन नौटियाल, सोबत सिंह नेगी, मसरी देवी, उर्मिला देवी, सीता देवी, बबीता देवी, अनुदेवी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)