ग्रामीणों ने उठाई चैलूसैंण-सुराड़ी मोटर मार्ग निर्माण की मांग, किया प्रदर्शन
जल्द मांग पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: यमकेश्वर विधान सभा के अंतर्गत चैलूसैंण-सुराड़ी मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों ने सुराड़ी में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग निर्माण अविलंब आरंभ न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
द्वारीखाल प्रखंड के सुराड़ी, च्वरा, सौड़, भगोला सहित अन्य गांवों के ग्रामीण सुराड़ी में एकत्रित हुए। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2016 में शासन ने राज्य योजना के अंतर्गत चेलूसैण- सुराड़ी मोटर मार्ग की स्वीकृति प्रदान की। 2020 में लोनिवि लैंसडौन ने वन विभाग के साथ क्षेत्र का सर्वे भी किया, लेकिन भूमि स्थानांतरण न होने के कारण निर्माण कार्य रूक गया। तब से ग्रामीण मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लगातार उठाते आ रहे हैं, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क सुविधा न होने के कारण क्षेत्र के गांवों से पलायन लगातार बढ़ता जा रहा है। चेतावनी दी कि मोटर मार्ग निर्माण कार्य अविलंब आरंभ न होने की स्थिति में क्षेत्रीय जनता के सहयोग से आंदोलन चलाया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में भारत भंडारी, सेनि. ब्रिगेडियर मुकुल भंडारी, प्रकाश सिंह, सुभाष भंडारी, पुष्पा देवी, कांती देवी और सुंदरी देवी सहित क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।