ग्रामीणों ने मुख्य सड़क से गांवों को जोड़ने की उठाई मांग
नई टिहरी : लोगों ने ग्राम पंचायत पुरसोल गांव के राजस्व उनियाल गांव सहित अन्य राजस्व ग्रामों को सीधे मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग की है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा है। उनियाल गांव के ग्रामीणों से सोमवार को डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि लोनिवि चंबा के ईई की कोताही के कारण राजस्व ग्राम उनियाल गांव, मखल्वाणु व भेटूड़ी सड़क से नहीं जुड़ पा रहे हैं। जिसे लेकर कई बार ईई लोनिवि चंबा से कई बार मांग की गई है। लेकिन ईई की लापरवाही के कारण चंबा ब्लाक के इन करीबी गांवों को मुख्य सड़क से नहीं जोड़ा गया है। इन गांवों की मुख्य सड़क से दूरी मात्र 2 से तीन किमी है। जबकि गांव में किसी आयोजन या फिर किसी के बीमार होने पर उसे सड़क तक लाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिस पर डीएम ने ईई लोनिवि चंबा गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए निर्देशित किया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें मुख्य सड़क से जोड़ने की कार्यवाही न हुई तो आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर ग्रामीणों में सोहनवीर सजवाण, जसपाल सजवाण, सोनी देवी, सावित्री, सुनीता, पुष्पा देवी, कौशल्या, लक्ष्मी, गुड्डी, मोनिका, सोनिया आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)