जनता दरबार में ग्रामीणों ने उठाई समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम कठूली में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में ग्रामीणों ने सड़क, पानी आदि समस्याएं को उठाया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष स्वरूप धस्माना ने अभियंता जल संस्थान संजय कुमार के साथ मिलकर 2 किमी. पानी की लाइन का निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही की।
शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में अपनु गौ मुल्क विकास समिति के अध्यक्ष एस धस्माना व सचिव प्रवेंद्र रावत ने अमोठा-कठूली-नाव-बग्याली-पातल-एकेश्वर और कीमोला-रैसोड़ा सड़क को जल्द सुधारने की मांग की। उन्होंने कहा कि जनता काफी समय से उक्त मोटर मार्गों की दशा सुधारने की मांग कर रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। समिति ने ग्राम सभा कठुली, थापलू, सिलाधार, मोला, पैंछारी में पिछले एक माह से जलापूर्ति नहीं होने पर रोष जताया। समिति के सचिव पवेंद्र रावत ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा पानी की लाइन को जगह-जगह पर छेड़खानी की गई है और लाइन के वाल्बो को काट दिया गया है। जिस पर जल संस्थान के अफसर ने कहा कि भविष्य में पानी की लाइन के साथ छेड़खानी करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर संतोष रावत, मनोहर पहाड़ी, रमेश पासबोला, स्वरूप धस्माना, हरीश वर्मा अभियंता लोक निर्माण विभाग, संजय कुमार, अभियंता जल संस्थान, सतेंद्र रावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे है।