शिक्षक, पशु चिकित्सक व राशन कार्ड की समस्या उठाई ग्रामीणों ने
बागेश्वर। दुग नाकुरी क्षेत्र में आयोजित तहसील दिवस पर लोगों ने बिजली, पानी, राशन कार्ड, पशु चिकित्सक और स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की मांग प्रमुखता से उठाई। शिविर में 29 समस्याओं का निराकरण किया गया। संबंधित विभागों से ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसडीएम हरगिरी, मुख्य षि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ड़ आर चंद्रा, मुख्य जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ हरीश पोखरिया, अधिशासी अभियंता लोनिवि संजय पांडे, विद्युत विवेक कांडपाल, पेयजल वीके रवि, जल सस्थान डीएस देवडी, सिंचाई योगेश कांडपाल, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, तहसीलदार दीपिका आदि मौजूद थे।