ग्रामीणों को चंडिका मंदिर के पास दिखा गुलदार, दहशत बरकरार
बागेश्वर। तहसील के औलानी गांव में गुलदार की धमक बरकरार है। शुक्रवार रात दो युवकों को चंडिका मंदिर गेट के पास गुलदार दिखाई दिया। दोनों युवक स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। हालांकि वन विभाग के ट्रैप कैमरों में गुलदार कैद नहीं हुआ है। गुरुवार रात औलानी गांव में गुलदार ने एक मासूम को मार डाला था। इसके बाद से गांव में दहशत बनी हुई है। हादसे के बाद वन विभाग ने गांव में दो पिंजड़े और ट्रैप कैमरे लगाए। शुक्रवार शाम करीब सात बजे ग्राम प्रहरी नवीन रौतेला तथा महेश रौतेला स्कूटी से औलानी से अपने घर जा रहे थे। चंडिका मंदिर के पास उन्हें गुलदार दिखाई दिया। गुलदार घटनास्थल से मात्र 100 मीटर दूरी पर था। शनिवार को वन विभाग ने दो ट्रैप कैमरों की जांच की, लेकिन उन्हें गुलदार नहीं दिखा। शनिवार को वन विभाग ने एक और पिंजड़ा गांव में लगाया है। अब पिंजडों की संख्या तीन हो गई है। डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि वन विभाग की टीम गुलदार की हरकत पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने लोगों से सुबह और शाम अकेले बाहर नहीं निकलने की अपील की है।