ग्रामीणों ने अधिकारियों को गिनवाई समस्याएं

Spread the love

विकासखंड द्वारीखाल के पुल्यासू में आयोजित किया गया शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड द्वारीखाल के पुल्यासू में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। शिविर में उठाई गई 160 शिकायतों में से 120 का मौके पर निराकरण किया गया।
विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की सीधी जानकारी और लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों से जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए प्रभावी निस्तारण करने का आह्वान किया। बहुद्देशीय शिविर में 160 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें अधिकांश सड़क, बिजली, पेयजल से संबंधित थी। शिविर में ग्रामीणों ने अधिकारियों को जंगली जानवरों की समस्याओं से भी अवगत करवाया। कहा कि आए दिन जंगली जानवर आबादी में पहुंचकर ग्रामीणों की खेती को बर्बाद कर रहे हैं। यही नहीं गुलदार व भालू के डर से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वन विभाग को मौके का निरीक्षण कर जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाना चाहिए। शिविर की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। शिविर में उठाई गई 160 शिकायतों में से 120 कर मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, समाज कल्याण, बाल विकास, राजस्व, वन सहित 23 विभागों के स्टाल लगाए गए। जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बीना राणा, खंड विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राणा, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा, लोनिवि के अधिशासी अभियंता विवेक कुमार, उद्यान विशेषज्ञ पंकज पटवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *